Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Hero Splendor iSmart 110 लाॅन्च, कीमत 53,300 रूपए

Hero Splendor iSmart 110 लाॅन्च, कीमत 53,300 रूपए

इसकी डिजाइन तो आईस्मार्ट 100cc की तरह ही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश भी है। यह पिछली बाइक की तरह ड्यूल कलर पेंट में है लेकिन इसे रेड-ब्लैक, सिल्वर-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट रेड कलर में उतारा गया है।
फीचर्स की बात करें तो यहां 18 इंच के ब्लैक अलाॅय व्हील, हाईड्राॅलिक शाॅक्स, स्टाइलिश ड्यूल टोन रियर व्यू मिरर, डिजिटल-एनालाॅग इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि को शामिल किया गया है। लेकिन सबसे खास फीचर है आॅटोमैटिक हैडलैंप आॅन (AHO), जो सेगमेंट में पहली बार है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab