Categories:HOME > Bike > Standard Bike

सेगमेंट में कितनी टक्कर देगी Honda Unicorn 150

सेगमेंट में कितनी टक्कर देगी Honda Unicorn 150

इस बार इस बाइक को BS-IV टेकनोलाॅजी के साथ पेश किया गया है। यह फंक्शन बेहतर माइलेज के लिए दिया गया है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो इस बाइक में 149cc का 4 स्ट्रोक इंजन लगा है। यह इंजन 13bhp का पावर 8500rpm पर जनरेट करता है, वहीं 5500rpm पर 13Nm का टाॅर्क डिलिवर करता है। 0-60 किमी की स्पीड तक पहुंचने में यह बाइक 5 सैकेंड का समय लेती है, जबकि इसकी टाॅप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। वैसे इस बाइक का इंजन पावर और माइलेज दोनों का मिलाजुला रूप है। कंपनी के अनुसार माइलेज 60 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab