Categories:HOME > Bike > Standard Bike

किलर लुक्‍स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक

किलर लुक्‍स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक <br>

डिज़ायन होंडा नवी को देखते ही क्रॉसओवर स्कूटर कम मोटरसाइकिल वाला लुक आता है। यह एक मिनी बाइक की तरह है जिसमें सामने बडी हेडलाइट दी गई है। यह रात में राइडिंग के दौरान बेहतरीन विजिबिलटी में सहायक है। अन्य टू व्हीलर में अमूमन इतनी बडी हेडलाइट देखने को नहीं मिलती है। नवी में एक छोटा और खूबसूरती से डिजायन किया गया फ्यूल टैंक है। साथ ही इसमें चौड़ी सीट भी दी गई है। होंडा ने नवी को भारी एग्जॉस्ट दिया हे जो कि ​इसे बडी मोटरसाइकिलों के बराबर लाकर खडी करती है। साथ ही इसका कार्बन फाइबर लुक इसे बाजार में मौजूद अन्य टू व्हीलर से अलग बनाता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab