किलर लुक्स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह बाइक
Page 3 of 10 14-06-2016
होंडा नवी में 109cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7.8bhp की ताकत और 8.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जो कि सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। नवी शहरी सड़कों पर 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसे अगर आप 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से चलाते हैं तो यह आपके लिए काफी कम्फर्टेबल रहेगी। अब आपको लग सकता है कि राइडिंग में यह होंडा एक्टिवा की ही तरह होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। होंडा नवी का इंजन ठीक एक्टिवा की तरह काफी स्मूद और वाइब्रेशन मुक्त है।