देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें
Page 2 of 11 13-12-2016
10. बजाज V15
इस लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर है बजाज की V15। आईएनएस विक्रांत के इस्पात से बनी इस बाइक से देश की देशभक्ति की भावना जुड़े होने की वजह से यह मोटरसाइकिल कंपनी के लिए एक बूम लेकर आई है। इस बाइक को लाॅन्च हुए केवल 9 महीने हुए हैं और इसकी 1.60 यूनिट से ज्यादा बिक चुकी है। इसके सीट पर एक काउल भी दिया है जिससे यह एक स्पोर्टस बाइक का लुक देती है। जरूरत पड़ने पर इसे हटाया भी जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में 149.5cc का इंजन लगा है। टाॅप स्पीड 109 किमी प्रति घंटा और माइलेज 75 किमी प्रति लीटर है। कीमत 70,756 रूपए (एक्सशोरूम) है। जल्द ही कंपनी इसका 125cc वर्जन भी ला रही है।