देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें
Page 3 of 11 13-12-2016
9. बजाज प्लेटिना
कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली यह प्रिमियम बाइक लिस्ट में नवें स्थान पर है। कंपनी ने माइलेज 104 किमी प्रति लीटर का क्लेम किया है और यही इसकी सबसे ज्यादा बिकने की असली वजह है। इस बाइक का सेलिंग फिगर 2.25 लाख से ज्यादा है। इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जबकि टाॅप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह बाइक अलाॅय और नाॅन अलाॅय के साथ आती है। शुरूआती कीमत 48,429 रूपए (एक्सशोरूम) है।