देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें
Page 4 of 11 13-12-2016
8. राॅयल एनफिल्ड क्लासिक 350
रफ-टफ और आॅफरोडिंग यह बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रूज़र है। पिछले 10 महीनों में क्लासिक 350 का सेलिंग फिगर 3 लाख के करीब है। इस भारी-भरकम मोटरसाइकिल 346cc का इंजन लगा है। इस बाइक की टाॅप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा और माइलेज 37 किमी प्रति लीटर का है। दाम 1.46 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।