देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें
बजाज स्ट्रीट 150 (Bajaj Street 150)
स्ट्रीट 150 बजाज का एक नया प्रयोग है जो धीरे-धीरे काफी पाॅपुलर होता जा रहा है। अभी तक 150cc सेगमेंट में एवेंजर बाइक के लिए कोई स्थान नहीं था। अफाॅर्डेबल अवेंजर सीरीज़ में अभी तक स्ट्रीट 220 और अवेंजर 220 ही उपलब्ध थी लेकिन अब इस बाइक को 150cc सेगमेंट में भी उतारा गया है जो एक सफल प्रयोग साबित हुआ है। इस समय युवाओं में स्पोर्ट्स के साथ क्रूज़र का भी खास क्रेज़ है लेकिन अभी तक क्रूज़र सीरीज़ के महंगे होने की वजह से यह युवाओं से थोड़ी दूर थी। इस गेप को स्ट्रीट 150 ने भर दिया है। यह बाइक दिखने में हुबहु स्ट्रीट 220 जैसी दिखती है। इस बाइक में 150cc का DDSi इंजन लगा है। टाॅप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा और माइलेज 45 किमी प्रति लीटर है। दाम 87,016 रूपए (एक्सशोरूम) है।