देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें
Page 8 of 9 09-12-2016
हीरो अचीवर (Hero Achiever)
अचीवर 150 हीरो मोटोकाॅर्प की नई प्रिमियम बाइक है। पहले के मुकाबले इस बाइक को थोड़ा बहुत अपडेट किया गया है जिससे यह बाइक फ्रेश नजर आती है। डिस्क और ड्रम ब्रेक वाले इस बाइक के 2 वेरिएंट उपलब्ध हैं। इस बाइक में 149.1cc का एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 13.4bhp की पावर जनरेट करता है। टाॅप स्पीड 101 किमी प्रति घंटा और माइलेज 68 किमी प्रति लीटर है। इस सेगमेंट में 68 का माइलेज काफी बेहतर माना जाता है। दाम 65,867 रूपए (एक्सशोरूम) रखा गया है।
Tags : 150cc bike, Bajaj Pulsar 150, Yamaha, Hero Motocorp, Honda, Popular Bikes, Hindi News, Auto News