Mazda-Isuzu ने मिलाया हाथ, पिकअप ट्रक की होगी मैन्युफैक्चरिंग
Page 2 of 3 25-07-2016

इसुजु़ अन्य कंपनी माज़दा के लिए ट्रक्स को मैन्युफैक्चरिंग करेगी जिन्हें जापानी मार्केट में बेचा जाएगा। इसकी वजह माज़दा के प्रोडक्ट लाइनअप में बढ़ोतरी के साथ इसुजु़ के शेयर को बरकरार करना है। इस ज्याॅइंट वेंचर का पहला प्रोडक्ट डी मैक्स वी-क्राॅस हो सकता है जिसे आॅटो एक्सपो-2016 में पहले ही दिखाया जा चुका है। इस प्लेटफार्म पर बने मिनी ट्रक उत्तरी अमेरिका में बेचे जाएंगे।
Tags : Mazda, Isuzu, D-Max V-Cross, Trucks, Joint Vencher