लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का
Page 2 of 5 19-01-2017

इसकी वजह है हैक्सा की बुकिंग नवम्बर में ही शुरू हो गई थी। इस एमपीवी कम एसयूवी के कम दाम पर आने की संभावनाएं भी शुरू से ही काफी गर्म थी। इसे देखते हुए इस कार की जमकर बुकिंग हुई है। लाॅन्च के बाद कंपनी ने जब यह डिस्क्लाॅज किया तो अब हमें लगता है कि यह बात हैक्सा की पाॅपुलर्टी में और वृद्धि करेगा।
Tags : Tata Hexa, Advance Booking, Tata Motors, Hindi News, Auto News