लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का
Page 3 of 5 19-01-2017
AMT की मांग ज्यादा
कंपनी के मुताबिक हेक्सा के ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है, हेक्सा को जितनी बुकिंग मिली हैं, उनमें से 60 फीसदी बुकिंग ऑटोमैटिक वर्जन के लिए हैं और 40 फीसदी मांग मैनुअल वेरिएंट की है। इसका मतलब ये है कि हेक्सा के XMA और XTA वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है, ये दोनों ही ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं, XE, XM, XR और XT ऑल-व्हील-ड्राइव की मांग इनसे थोड़ी कम है।
Tags : Tata Hexa, Advance Booking, Tata Motors, Hindi News, Auto News