लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का
Page 4 of 5 19-01-2017
कम कीमत है प्लस पाॅइंट
टाटा हेक्सा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का अहम कारण इसका आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत का होना है। हेक्सा की कीमत 11.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला MPV सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और SUV सेगमेंट में महिन्द्रा XUV500 से है। है। हेक्सा में दमदार इंजन और ऑफरोडिंग फीचर आने के कारण यह सफारी स्टॉर्म फैंस को भी अपनी ओर लुभा रही है।
Tags : Tata Hexa, Advance Booking, Tata Motors, Hindi News, Auto News