Categories:HOME > Car > Compact Car

लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का

लाॅन्च के 24 घंटों बाद वेटिंग पीरियड 2 महीने का

कम कीमत है प्लस पाॅइंट
टाटा हेक्सा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का अहम कारण इसका आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत का होना है। हेक्सा की कीमत 11.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला MPV सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और SUV सेगमेंट में महिन्द्रा XUV500 से है। है। हेक्सा में दमदार इंजन और ऑफरोडिंग फीचर आने के कारण यह सफारी स्टॉर्म फैंस को भी अपनी ओर लुभा रही है।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab