Innova Crysta और XUV500 पर पार पा पाएगी TATA HEXA !
Page 3 of 5 18-01-2017
टेकनिकल स्पेक्स
यहां इनोवा क्रिस्टा को एडवाॅटेज मिला है जिसकी वजह है पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध होना। हैक्सा और XUV दोनों केवल डीज़ल माॅडल में उपलब्ध हैं लेकिन इनोवा में दोनों आॅप्शन होने के साथ-साथ इंजन दमदार और है। हैक्सा में दिया गया इंजन 2 पावर ट्यून के साथ मिलता है। अधिकतम पावर 156PS का है जो XUV से ज्यादा है लेकिन इनोवा के पेट्रोल माॅडल से कम है, पर डीज़ल इंजन के पावर से ज्यादा है। टाॅर्क में हैक्सा लीड पर है। चैंकाने वाली बात यह है कि इनोवा का 2.8 लीटर पेट्रोल इंजन का टाॅर्क भी हैक्सा के 2.2 लीटर इंजन के आगे फीका पड़ रहा है। तीनों में मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, Comparison, Innova Crysta, XUV500, Hindi News, Auto News, New Launches