Ford Endeavour में हुआ एक नया अपडेट, अब मिलेगा यह फीचर
Page 2 of 4 02-02-2017

इससे पहले फोर्ड एंडवेर में SYNC2 इंफोटेन्मेंट सिस्टम लगा हुआ था जिसका साॅफ्टवेयर स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पाने में सक्षम नहीं था। साथ ही गूगल मेप, म्यूजिक फोन और मैजेज होने में भी परेशानी हो रही थी। अब इन सभी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा। नए SYNC3 में एक स्पेशल एडवाॅटेज भी दिया गया है। वह है कि यह साॅफ्टवेयर वाईफाई कनेक्ट होते हुए आॅटोमैटिक अपडेट हो जाता है।
Tags : Ford Endeavour, SYNC3, SUV, Hindi News, Auto News Hindi