लॉन्च के लिए तैयार है JEEP compass, जानिए लॉन्चिंग डेट
Page 2 of 4 11-07-2017
जीप कंपास को फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यहां केवल RWD (राइट-हैंड-ड्राइव) वाली कंपास बनाई जा रही है, इसे भारत में उतारने के अलावा जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।