Maruti Suzuki ने उतारा Ertiga MPV का स्पेशल एडिशन
Page 2 of 3 16-02-2017
नया एडिशन अर्टिगा के टाॅप एंड वेरिएंट VXi और VDi में ही मिलेगा। सिल्की सिल्वर, सुपिरियर व्हाईट और महरून सहित 3 कलर आॅप्शन की यहां पेशकश हुई है। इसके अलावा, नए अलाॅय व्हील, क्रोम ग्रिल, क्रोम से घिरे फोग लैंप्स और क्रोम बाॅडी साइड मोल्डिंग यहां एक्टीरियर में देखने को मिलेंगी।