Categories:HOME > Car > Compact Car

SKODA ने उठाया Kodiaq SUV से पर्दा, जल्दी होगी लॉन्च

SKODA ने उठाया Kodiaq SUV से पर्दा, जल्दी होगी लॉन्च

अब आते हैं इस भारी भरकम कार के डिजाइन की तरफ। स्कोडा कोडिएक को फॉक्सवेगन टिगुन के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके सीकेडी रूट से देश में लाया जाएगा और कंपनी के ओरंगाबाद प्लांट में एसेंबल किया जाने वाला है। फ्रंट व साइड डिजाइन नई जनरेशन वाली सुपर्ब व आॅक्टाविया से मिलती-जुलती हैं। शार्प बॉडी  लाइनें, सिंगल बटरफ्लाई ग्रिल, तेज रोशनी वाले हैडलैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) यहां दिए गए हैं। बंपर बोल्ड व अग्रेसिव लुक में हैं जबकि गहरे व्हीलआर्च व लंबी रूफ रेल्स इसे एक माचो लुक देती नजर आती है। केबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन फंक्शन भी दिया गया है।

@आलिया को ऑडी-Q-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab