SKODA ने उठाया Kodiaq SUV से पर्दा, जल्दी होगी लॉन्च
Page 3 of 4 10-08-2017
इंजन की बात करें तो इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों फ्यूल इंजन आॅप्शन में उतारे जाने की पूरी-पूरी उम्मीद है। पेट्रोल मॉडल के बोनट के नीचे 2 लीटर, 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्जड इंजन मिलने वाला है। यह पेट्रोल इंजन 177बीएचपी की पावर के साथ 320एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीज़ल मॉडल में भी इतनी ही केपेसिटी वाला इंजन होगा जो 147बीएचपी का पावर और 340एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को इन मशीनों से जोड़ा जाएगा। ध्यान रहे कि मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प यहां नहीं दिया गया है।