2017 में आ रही हैं ये नई दमदार SUV
टाटा हैक्सा (Tata Hexa)
इस लिस्ट में हमने सबसे पहले शामिल किया है टाटा हैक्सा को जो एक गैम चेंजर साबित हो सकती है। यह एक एमपीवी कम एसयूवी है जो 6 व 7 सीटर आॅप्शन में आ सकती है। हालांकि एमपीवी सेगमेंट में कंपनी की आरिया पहले से ही मौजूद है लेकिन यह उतनी सफल नहीं। हैक्सा एमपीवी सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देने के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एक्सयूवी 500 से भी मुकाबला करेगी। हैक्सा को 5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट, जेबीएल का 10 स्पीकर वाला साउण्ड सिस्टम, ड्राइविंग मोड और आॅल व्हील ड्राइव जैसे फंक्शन व फीचर्स से लोड किया जा रहा है। इस कार में 2.2 लीटर का वेरिकोर 400 डीज़ल इंजन आएगा जिसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
संभावित कीमत: 12 से 15 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: 13 जनवरी