2017 में आ रही हैं ये नई दमदार SUV
Page 3 of 8 03-01-2017
होंडा WR-V
होंडा की यह कार होने को तो एक क्राॅसओवर है जो इटिओस क्राॅस, क्राॅस पोलो और फिएट अवेंटुरा को टक्कर देगी लेकिन जिस तरह के फीचर्स इसमें आ सकते हैं, इसे एक एसयूवी ही माना जा रहा है। इसे नई होंडा जैज़ के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसमें सीआर-वी की झलक मिलेगी। आपको बता दें कि सीआर-वी एक एसयूवी है जो इंटरनेशनल मार्केट में काफी सफल है। इस क्राॅसओवर में जैज़ हैचबैक में दिए 1.2 पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है।
संभावित कीमत: 8.5 से 10 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: जून-जुलाई