2017 में आ रही हैं ये नई दमदार SUV
मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा पेट्रोल
मारूति की नई सनसनी काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा ने सेगमेंट में काफी हलचल मचा रखी है। यहां तक की अपने सेगमेंट से बाहर क्रेटा जैसी बड़ी एसयूवी को भी कड़ी टक्कर दी है। खास बात यह है कि इसे केवल कंपनी की प्रिमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए ही बेचा जा रहा है और वह भी केवल डीज़ल इंजन के साथ। इसके बाद भी इस काॅम्पैक्ट कार की पाॅपुलर्टी इतनी है कि वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है। अब कंपनी इसका पेट्रोल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है जो मिड ईयर में लाॅन्च होगा। इसमें 1.0 लीटर का बूस्टजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसकी पावर 113PS होगी। ऐसे में यह कार एक परफाॅर्मेंस कार का दर्जा भी दे सकती है।
संभावित कीमत: 6 से 6.5 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: मार्च-अप्रैल