यह है FIAT 500 का एनिवर्सरी एडिशन, बनेगीं केवल 250 कारें
Page 2 of 4 04-04-2017
लेकिन दुख की बात यह है कि यह कार केवल यूके में ही बेची जाने वाली है। भारत में यह कार नहीं आएगी। यह एडिशन UK में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। और इसकी यूके में डिलीवरी की जाएगी। पिछले 6 दशकों में कंपनी ने फिएट 500 की दुनियाभर में 6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। अब 60वीं वर्षगांठ पर कंपनी इसकी सिर्फ 250 यूनिट्स यूके के लिए बना रही है।