DUCATI ने लाॅन्च की अपनी दो मोटरसाइकिल, सस्ती व पावरफुल
Monster 797 (मोन्सटर 797) :-
बात करें मोन्सटर 797 की तो इसे अपनी रैंज की दोनों मोटरसाइकिलों की तरह ही डिजाइन किया गया है लेकिन 10 स्पोक अलाॅय, रेड हाईलाइट्स पाॅइंट और सिंगल एग्जाॅस्ट जैसे बदलाव यहां आसानी से देखे जा सकते हैं। इस मोटरसाइकिल में 803cc का एल-ट्विन पेट्रोल इंजन लगा है जो 76PS की पावर 8250rpm पर और 68.9Nm का टाॅर्क 5750rpm पर जनरेट करता है। यह एक रियर व्हील ड्राइव बाइक है जिसे 6 स्पीड गियरबाॅक्स व स्लिपर क्लच सिस्टम से जोड़ा गया है। ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ ABS स्टैण्डर्ड रखा गया है।
इस बाइक का वेट 175 किलोग्राम है और यह 821 से 4.5 किलोग्राम हल्की है। फ्यूल केपेसिटी 16.5 लीटर है जबकि सीट की हाईट 805mm रखी गई है। सेगमेंट में मुकाबला हाल ही में लाॅन्च हुई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस से है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें