देश में लॉन्च हो रही है Indian Scout Bobber
Page 2 of 3 06-08-2017
इंजन की बात करें तो इसमें लिक्विड कूल्ड, थंडर स्ट्रोक 111 वी ट्विन इंजन लगा है जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। पावर व टॉर्क से संबंधित जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इसमें स्लैम्ड स्टांस, चॉप्ड फेंडर्स, ब्लैक्ड आउट स्टायलिंग और नॉबी टायर्स दिए गए हैं। इस बाइक को 5 कलर शेड्स में उतारा जाने की उम्मीद है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...