अब मोटरसाइकिल भी माॅडिफाय करेगी DC
Page 2 of 4 21-01-2017
बाइक कस्टमाइजेशन बिजनेस में कंपनी सब-ब्रांड DC2 के साथ आ रही है। यह सब-ब्रांड देश में मौजूद बाइक को अपने स्पेशल स्टाइल में डिजाइन करेगा और नया लुक देगा। इमेज में दिखाई गई DC2 की डिजाइन बुलट को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे हैं। जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने राॅयल एनफिल्ड की बुलट को कस्टमाइज किया है जिसे नाम दिया है DC2 CarbonShot (कार्बनशाॅट)। निश्चित रूप से इस मोटरसाइकिल को देखकर कोई नहीं बता पाएगा कि यह बुलट है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Tags : Royal Enfield, Bullet 350, DC2 CarbonShot, Bike Modify, Hindi News, Auto News