Royal Enfield को टक्कर देने आ रही HONDA की यह क्रूजर
Page 2 of 3 04-07-2017

अभी कंपनी की तरफ से इस नई मोटरसाइकिल के फीचर्स क्या होंगे, इसपर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस पर काम चल रहा है। आपको बता दें कि 350सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का 95 फीसदी भाग है। उसके बाद महिन्द्रा मोजो व बजाज डोमिनर आते हैं। BMW की G310R और टीवीएस अकूला भी इसी सेगमेंट में आने को तैयार है। रॉयल एनफील्ड 350 cc सेग्मेंट में अभी क्लासिक 350, इलेक्ट्रा 350 और थंडरबर्ड 350 बेचती है। ऐसे में होंडा को अपनी जगह बनानी होगी।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...