महिलाओं के दिल से जुड़ी हैं ये टाॅप 5 हैचबैक
Page 2 of 6 16-02-2017
1. होंडा ब्रियो (Honda Brio)
महिलाओं को छोटी और हाई परफाॅर्मेंस कार पसंद है जो दिखने में छोटी हो लेकिन स्टाइलिश भी हो। ऐसी कारों में होंडा ब्रियो का नाम पहले नम्बर पर आता है। यह कार दिखने में भले ही छोटी दिखती हो लेकिन अंदर का स्पेस काफी शानदार है। अपनी यूनिक डिजाइन की बदौलत यह कार महिलाओं के दिल के काफी करीब है। इसमें 1.2 लीटर का आई-वीटेक प्रिमियम पेट्रोल इंजन लगा है जो 86.8बीएचपी का पावर जनरेट करता है। माइलेज 16 किमी प्रति लीटर के करीब है। शुरूआती दाम 4.69 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 6 लाख रूपए तक जाता है।
Tags : women friendly, Hatchback, Popular Cars, Hindi News, Auto News