Categories:HOME > Car > Economy Car

महिलाओं के दिल से जुड़ी हैं ये टाॅप 5 हैचबैक

महिलाओं के दिल से जुड़ी हैं ये टाॅप 5 हैचबैक

1. होंडा ब्रियो (Honda Brio)
महिलाओं को छोटी और हाई परफाॅर्मेंस कार पसंद है जो दिखने में छोटी हो लेकिन स्टाइलिश भी हो। ऐसी कारों में होंडा ब्रियो का नाम पहले नम्बर पर आता है। यह कार दिखने में भले ही छोटी दिखती हो लेकिन अंदर का स्पेस काफी शानदार है। अपनी यूनिक डिजाइन की बदौलत यह कार महिलाओं के दिल के काफी करीब है। इसमें 1.2 लीटर का आई-वीटेक प्रिमियम पेट्रोल इंजन लगा है जो 86.8बीएचपी का पावर जनरेट करता है। माइलेज 16 किमी प्रति लीटर के करीब है। शुरूआती दाम 4.69 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 6 लाख रूपए तक जाता है।

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab