Hyundai Grand i10 का नया अवतार लाॅन्च, नए फीचर्स से है लैस
सबसे पहले बात करते हैं नए फेसलिफ्ट वर्जन में हुए खास बदलाव की। पहले इस कार के डीज़ल माॅडल में 1.1 लीटर, U2 CRDi इंजन लगा था जिसे अब 1.2 लीटर, U2 CRDi डीज़ल इंजन से रिप्लेस किया गया है। यह पहले से ज्यादा पावरफुल है। यह मशीन 75PS की पावर 4,000rpm पर और 190Nm का टाॅर्क 1750-2250rpm पर जनरेट करती है। पहले की तरह 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स यहां देखने को मिलेगा।
वहीं बात करें पेट्रोल माॅडल की तो यहां पहले वाला इंजन ही दिया गया है। कहने का मतलब है कि कोई बदलाव यहां देखने को नहीं मिला है। इस माॅडल में 1.2 लीटर का कापा ड्यूल वीटीवीटी इंजन यहां लगा है जो 83PS की पावर 6000rpm पर और 114Nm का टाॅर्क 4000rpm पर जनेरट करने में सक्षम है। 5 स्पीड मैनुअल के साथ 4 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का आॅप्शन यहां दिया गया है।