Maruti Ignis हुई लाॅन्च, उम्मीद से कम है कीमत
Page 4 of 5 12-01-2017

अब आते हैं फीचर्स लिस्ट पर तो इग्निस के बेस माॅडल में फ्रंट पावर विंडो, AC, ड्यूल एयरबैग, ABS, EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउण्ट फीचर्स को स्टैण्डर्ड रखा गया है। सिंगल टोन डैशबोर्ड यहां मिलेगा। इसके अलावा टाॅप वेरिएंट में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, ORVM विद इंडिकेटर्स, म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग माउण्टेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट होने वाले ORVM, रियर पावर विंडो, रियर एडजेस्टेबल हैडरेस्ट, LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टर और रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि देखने को मिलेंगे।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...