ABS फंक्शन अब होगा स्टैण्डर्ड, आएगा नया नियम
Page 2 of 5 20-02-2017
हादसों में आएगी 20 प्रतिशत तक की कमी एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम यानि ABS एकदम से ब्रेक लगाने के काम आता है। एक अप्रैल, 2019 से यह फंक्शन अनिवार्य तौर पर सभी चैपहिया वाहनों में लागू हो जाएगा। यह फीचर नए वाहनों में स्टैण्डर्ड होगा लेकिन पुराने या पहले से चल रहे वाहनों के बारे में फिलहाल कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है। मंत्रालय का मानना है कि ABS के अनिवार्य किए जाने के बाद सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों में 20 प्रतिशत तक की कमी आएगी।