ABS फंक्शन अब होगा स्टैण्डर्ड, आएगा नया नियम
Page 3 of 5 20-02-2017
क्या है ABS, जानें ABS यानि एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम एक सेफ्टी फीचर है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग कंडीशन में काम करता है। कहने का मतलब है कि अचानक से ब्रेक लगाने के दौरान आपकी कार संतुलन नहीं खोती। देश में आधे से ज्यादा हादसे केवल इसलिए होते हैं कि तेज रफ्तार कार के सामने कोई आ जाता है और अचानक ब्रेक लगाने पर संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे में कार ड्राइवर की मौत तक हो जाती है। इन सभी पर लगाम लगाने के लिए यह नियम लागू किया जाने वाला है।