ABS फंक्शन अब होगा स्टैण्डर्ड, आएगा नया नियम
Page 4 of 5 20-02-2017
फीचर्स स्टैण्डर्ड होगा तो बढ़ेगा दाम अगर ABS सभी कारों में अनिवार्य होगा तो निश्चित रूप से कारों के दामों में वृद्धि होगी। यह फीचर अतिरिक्त लगाने पर 40 से 50 हजार रूपए का खर्चा आता है या अपर वेरिएंट में इतना फर्क आ जाता है। ऐसे में कंपनियां इस राशि को ग्राहकों की जेब से ही वसूलेंगी, यह पक्का है। ऐसे में कारों की कीमतों में फर्क आना तो लाजमी है।