Auto Expo-2018: इस तारीख से शुरू होगा आॅटो का सबसे बडा प्रदर्शन
Page 3 of 4 27-03-2017
आपको बता दें कि आॅटो एक्सपो का आयोजन सोसायटी आॅफ इंडिया मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), काॅन्फेडेªशन आॅफ इंडिया इंडस्ट्री (CII) और आॅटोमोटिव काॅम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के संयुक्त संयोजन में किया जाता है। पिछले आॅटो एक्सपो की बात करें तो 2016-आॅटो एक्सपो में 65 कंपनियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 108 नए वाहन दिखाए गए थे। इनमें से कुछ लाॅन्च हो चुके हैं और कुछ तैयारी में हैं। आंकड़ों की माने तो करीब 6 लाख दर्शकों ने यहां 500 से ज्यादा कार, बाइक्स, काॅमर्शियल और 3-व्हीलर्स का दीदार किया था।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे