ऐसा करेंगे तो नहीं करेगा पड़ेगा इग्निस का वेट
Page 2 of 5 03-01-2017
अगर आपको चाहिए कि इग्निस खरीदने के लिए आपको वेटिंग पीरियड का सामना न करना पड़े तो आपको अभी जाना है और नेक्सा डीलरशिप पर जाकर इग्निस की एडवांस बुकिंग करानी है। हम आपको बता दें कि इग्निस की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जब यह लाॅन्च होगी सबसे पहले उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने सबसे पहले बुकिंग कराई है। बुकिंग के लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है। एडवांस बुकिंग केवल 11 हजार रूपए से कराई जा सकती है। अगर बाद में आपको लगे कि बुकिंग कैंसिल करानी है तो आप वह भी करा सकते हैं जो पूरी तरह रिफंडेबल है।
Tags : Maruti Suzuki, Maruti Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News