ऐसा करेंगे तो नहीं करेगा पड़ेगा इग्निस का वेट
Page 3 of 5 03-01-2017
इग्निस इसी महीने की 13 तारीख यानि 13 जनवरी को लाॅन्च होनी है। मारूति का साल 2017 का यह पहला लाॅन्च है। हालांकि 10 दिन बचे हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि लाॅन्च के तुरंत बाद इस कार को भारी वेटिंग पीरियड का सामना करना होगा। इग्निस कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी कम क्राॅसओवर कार है जिसे पहले दिवाली पर लाॅन्च होना था लेकिन बलेनो और विटारा ब्रेज़ा पर चल रही भारी वेटिंग पीरियड के चलते ऐसा नहीं हो पाया। वजह थी कि कंपनी नहीं चाहती थी कि दोनों कारों का वेटिंग पीरियड और बढ़े।
Tags : Maruti Suzuki, Maruti Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News