Fiat Punto का यह रिप्लेसमेंट बंद कराएगा कई कारों की दुकान बंद
Page 2 of 4 20-05-2017
हालांकि यह कार पुंटो का रिप्लेसमेंट होगी लेकिन तारीफ करनी होगी कंपनी की जिसने अपनी नई कार पर पुंटो की परछाई नहीं पडने दी है। यह डिजाइन और फीचर्स में पुंटो से पूरी तरह अलग होगी। न केवल अलग होगी, यह पुंटो से भी ज्यादा शार्प व आकर्शक लगती है, जिसे आप इमेज में देख सकते हैं। आज जिस तरह की कार और डिजाइन युवाओं को पसंद आ रही है, यह कार परफेक्ट मानी जा सकती है। अबार्थ की कुछ कारों में देखी गई नई ग्रिल का यहां इस्तेमाल कियागया है। ग्रिल के दोनों तरफ स्वप्ट-बैक ड्यूल बैरल हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स यहां देखने को मिलेगी। अबार्थ स्टाइल अलाॅय व्हील और ब्लैक फिनिश बंपर पर रेड हाईलाइटर भी यहां मौजूद है।