Fiat Punto का यह रिप्लेसमेंट बंद कराएगा कई कारों की दुकान बंद
Page 3 of 4 20-05-2017
पीछे की तरफ ट्रेपजोडल एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है जो स्पोर्ट्स कार जैसा फील कराता है। टेललैंप्स को रैपराउंड एलईडी डिजायन में रखा गया है। पिछली विंडस्क्रीन पर स्पॉइलर भी दिया गया है। दूसरी फिएट कारों की तरह इस में भी कंपनी के लोगो को बीच में बड़े साइज़ में दिया गया है।