Mahindra KUV100 का एनिवर्सिरी एडिशन लाॅन्च
Page 2 of 4 30-01-2017

महिन्द्रा डीलरशिप ने तुरंत इस नए एडिशन की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जल्दी डिलिवरी देना शुरू हो जाएगा। डिजाइन की बात करें तो ड्यूल टोन कलर एक्टीरियर और प्रिमियम ब्लैक इंटीरियर यहां आपको मिलेगा। पहले से बड़े डायनमिक डिजाइन वाले अलाॅय व्हील और एक्सेसरीज़ किट इसे एक फ्रेश लुक देने में थोड़ा बहुत काययाब होता है। आपको याद दिला दें कि इस माइक्रो एसयूवी को ऐसे युवाओं को फोकस करके डिजाइन किया गया था जो कम बजट में एक SUV जैसी कार चाहते हैं। डिजाइन ऐसा रखा गया है कि या तो इसे पहली नजर में पसंद किया जा सकता है या रिजेक्ट।