Mahindra KUV100 का एनिवर्सिरी एडिशन लाॅन्च
Page 3 of 4 30-01-2017
नया वेरिएंट में चुनने के लिए 2 ड्यूल कलर आॅप्शन दिए गए हैं। पहला केवल फ्लैमबाॅयंट रेड एक्टीरियर और दूसरा है डेज़लिंग सिल्वर बाॅडी के साथ मैटेलिक ब्लैक रूफ। पहले से बड़े 15 इंच के डायनमिक डिजाइन वाले अलाॅय भी आपको यहां देखने को मिलेंगे। रेग्युलर माॅडल में 14 इंच के अलाॅय दिए गए हैं। इंटीरियर में स्पोर्टी ब्लैक के साथ प्रिमियम थीम को बरकरार रखा गया है।