मारूति सुजु़की की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी
Page 2 of 4 01-02-2017

सबसे पहले एक नजर डाले घरेलू बिक्री पर तो यहां कंपनी ने 25.9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। जनवरी, 2017 में बिक्री का यह फिगर 1.34 लाख यूनिट रहा है जबकि पिछले साल जनवरी, 2016 में यह आंकड़ा केवल 1.06 लाख यूनिट पर सिमट कर रह गया था। एक्सपोर्ट में भी मारूति सुजु़की ने 44.8 फीसदी की शानदार वृद्धि पाई है। पिछले साल जो फिगर 7,223 यूनिट था, वह बढ़कर जनवरी, 2017 में 10,462 यूनिट पहुंच गया है।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Sales Report, Hindi News, Auto News