मारूति सुजु़की की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी
कारों की स्थिति पर नजर डाले तो आॅल्टो800 व वैगनआर की सेल में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले महीने दोनों की 37,928 यूनिट बिक्री हुई है जो पिछले साल के 34,206 यूनिट आंकड़ों से ज्यादा है। इसी तरह स्विफ्ट, डिजायर, रिट्ज और बलेनो की बिक्री मिलाकर 55,817 यूनिट है जो जनवरी, 2016 में हुई 44,575 यूनिट बिक्री से 25.2 फीसदी ज्यादा है। डिजायर ट्यूर की बिक्री 3,001 यूनिट और मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री 6,530 यूनिट हुई है जो पिछले जनवरी के मुकाबले क्रमशः 15.3 प्रतिशत और 20.2 प्रतिशत ज्यादा रही है।
ओमनी और ईको वैन की सेल इस बार 14,179 यूनिट हुई है जो पिछले साल इसी महीने में हुई 10,512 यूनिट से 34.9 फीसदी अधिक है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी यूटिलिटी सेगमेंट में देखी गई है। इस सेगमेंट में कंपनी की जिप्सी, अर्टिगा, एस क्राॅस और काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा हैं। सभी की कुल मिलकार बिक्री 16,313 यूनिट रही है जोकि पिछले साल जनवरी में हुई 8,114 यूनिट बिक्री से 101 प्रतिशत ज्यादा रही है।