Maruti Suzuki ने बेचे एक लाख Hybrid वाहन
Page 2 of 4 21-02-2017
मारूति ने एक सितम्बर, 2015 को सियाज SHVS के रूप में अपना पहला स्मार्ट हाईब्रिड वाहन पेष किया था। ग्राहकों से मिले शानदार रेंसपोंस को देखते हुए अगले ही महीने कंपनी ने इसी टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल अर्टिगा डीज़ल में भी किया। SHVS टेकनोलाॅजी की बदौलत कंपनी की दोनों कारें कमाल का माइलेज देती थी। यह न केवल सेगमेंट में सबसे बेहतर था, बल्कि अब तक का सबसे बेमिसाल माइलेज है। सियाज SHVS 28.09 किमी प्रति लीटर और अर्टिगा SHVS 24.52 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tags : Maruti Suzuki, Hybrid, Maruti Ciaz, Ertiga, MPV, Hindi News, Auto News, Sales Report