Nissan Micra का नया अवतार देश में लाॅन्च
Page 2 of 4 02-06-2017

सबसे पहले इंजन स्पेक्स की बात करते हैं। 2017-निसान माइक्रा को पहले की तरह डीज़ल व पेट्रोल दोनों विकल्पों में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 64PS और टॉर्क 160Nm है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...