केवल 11 महीनों में छुआ 2 लाख बुकिंग का आंकड़ा, क्या कहेंगे
Page 2 of 5 27-01-2017
आपको बता दें कि फिलहाल विटारा ब्रेज़ा पर 7 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसे बाद भी औसतन हर रोज डीलरशिप को 600 बुकिंग मिल रही है। अगर देखा जाए तो यह कार कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली काॅम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। मारूति इस समय हर महीने ब्रेज़ा की 9 हजार के करीब यूनिट डिलिवर कर रही है। इसके बाद भी बढ़ती मांग को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
Tags : Maruti Suzuki, Vitara Brezza, Compact SUV, Booking, Sales Report, Hindi News, Auto News