केवल 11 महीनों में छुआ 2 लाख बुकिंग का आंकड़ा, क्या कहेंगे
Page 3 of 5 27-01-2017
विटारा ब्रेज़ा का स्पोर्टी व प्रिमियम लुक और इसकी परफाॅर्मेंस लोगों को लुभा रही है। यह हाल तो तब है जब इस कार को केवल डीज़ल माॅडल में उतारा गया है। फिलहाल विटारा ब्रेजा 1.3 लीटर DDis डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 88.5bhp की पावर के साथ 190Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस मशीन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स सेटअप के साथ जोड़ा गया है। प्रिमियम फील देते हुए यह कार 24.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकाल देती है, जो इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है।
Tags : Maruti Suzuki, Vitara Brezza, Compact SUV, Booking, Sales Report, Hindi News, Auto News