Categories:HOME > Car > Economy Car

केवल 11 महीनों में छुआ 2 लाख बुकिंग का आंकड़ा, क्या कहेंगे

केवल 11 महीनों में छुआ 2 लाख बुकिंग का आंकड़ा, क्या कहेंगे

मारूति विटारा ब्रेज़ा की शुरूआती कीमत 7.19 लाख रूपए है जो 9.88 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, TUV300 और नूवोस्पोर्ट से है। इसी सेगमेंट में होंडा की WR-V भी आने वाली है। इस सेगमेंट के साथ विटारा ब्रेज़ा हुंडई क्रेटा को भी कड़ी टक्कर दे रही है। मारूति इसके पेट्रोल और आॅटोमैटिक वर्जन लाने पर भी विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो भी इस कार की वेटिंग कम होने की जगह बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab