लाॅन्च को हुए केवल 2 दिन, वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का …
Page 2 of 4 18-05-2017
स्विफ्ट डिज़ायर एक काॅम्पैक्ट सेडान है जो देश में खासी पाॅपुलर है। इस कार को साल 2007 में एस्टिम की जगह उतारा गया था और तभी से यह कार न केवल हाॅट फेवरेट बन चुकी है बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे पायदान में काबिज है। कार के फीचर्स व एक्टीरियर में काफी सारे बदलाव हुए हैं लेकिन इंजन पहले जैसा है। शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। जिस तरह के इस कार के फीचर्स हैं, उसके अनुसार यह कार सियाज़ सेडान व बलेनो हैचबैक की बिक्री जरूर प्रभावित करेगी।