लाॅन्च को हुए केवल 2 दिन, वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का …
Page 3 of 4 18-05-2017
आपको बता दें कि पिछले साल लाॅन्च हुई कंपनी की बलेनो हैचबैक व विटारा ब्रेज़ा पर भी भारी एडवांस बुकिंग चल रही है। नेपाल, श्रीलंका व भूटान के अलावा अफ्रीकी, मिडिल ईस्ट व लैटिन अमेरिकी देशों में भी इन दोनों कारों की डिमांड काफी है। देश में डिज़ायर के साथ इन दोनों कारों को भी काफी पसंद किया जाता है, वहीं आॅल्टो की भी भारी डिमांड है। ऐसे में सूत्रों की माने तो कंपनी अपने प्रोडेक्शन में तेजी ला रही है ताकि वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके।