इस नए अंदाज में आई Renault Kwid, जानिए फीचर्स
Page 2 of 4 16-01-2017

आपको बता दें कि यह एक स्पेशल एडिशन है जो लिमिटेड यूनिट में ही उपलब्ध होगा। क्विड के स्टैण्डर्ड 0.8 लीटर, 1.0 लीटर और एएमटी तीनों वर्जन में स्पेशल एडिशन की पेशकश की गई है। काॅस्मैटिक चैंजेज की बात करें तो यहां बोनट, रूफ और लाइट ब्राऊन व रेड कलर की स्पोर्टी पट्टी दिखाई देगी। साइड में क्विड लिखा स्टाइल सिम्बल और ड्यूल कलर में रूफ रेल्स यहां आकर्षक हैं। फ्रंट ग्रिल के कुछ पार्ट को रेड लाइटर से उभारा गया है। पीछे की तरफ स्पोर्टी रेड कलर रियर स्पोइलर और इसी स्टाइल में डोर पैनल्स दिखाई देंगे।